लातेहार डीसी ने की बैठक, इस साल 12 हजार 731 स्टूडेंट्स को मिलेगी साइकिल

Latehar: उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिलास्तरीय साइकिल वितरण, अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा ने उपायुक्त को बताया कि सरकारी विद्यालयों में वर्ग आठ में पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जाएगी.

अनुमोदन समिति ने 14 हजार 201 स्टूडेंट्स की दी थी सूची

साइकिल वितरण के लिए कुल 14 हजार 201 छात्र-छात्राओं की सूची प्राप्त हुई थी. इससें अनुमोदन समिति ने 12 हजार 731 स्टूडेंट्स को फाइनल किया, जिन्हें कल्याण विभाग की ओर से साइकिल दी जाएगी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया समेत समिति के सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान">https://lagatar.in/inflation-uncontrollable-in-pakistan-the-minister-advised-put-less-sugar-in-tea-eat-less-bread/">पाकिस्तान

में महंगाई बेकाबू, मंत्री ने दी सलाह, चाय में कम चीनी डाले, रोटी कम खायें
[wpse_comments_template]