लातेहार डीसी की अपील- नशा से दूर रहें युवा

Latehar : लातेहार जिले में नशा के खिलाफ सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई ही नहीं, बल्कि अब सामाजिक आंदोलन भी खड़ा हो रहा है.  अफीम व अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. डीसी उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने इस मुहिम को जन-जन की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि नशा न केवल युवाओं का भविष्य छीनता है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी तोड़ देता है. उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों व समाज के सभी जिम्मेदार लोगों से अपने बच्चों को नशा से दूर रखने के लिए उनकी गतिविधियों पर ध्यान देने और किसी भी प्रकार की संदिग्ध जानकारी को तुरंत प्रशासन के साथ साझा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अफीम व अन्य नशीले पदार्थों की खेती, भंडारण और कारोबार पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस, उत्पाद व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से अब तक कई गांवों में छापेमारी कर संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. जनजागरूकता के लिए स्कूलों, कॉलेजों, पंचायत भवनों व सामुदायिक केंद्रों में अभियान चलाया जा रहा है, जहां युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा रहा है. यह भी पढ़ें : इशाक">https://lagatar.in/ishaq-dar-said-if-the-indus-water-treaty-issue-is-not-resolved-the-ceasefire-will-be-in-danger/">इशाक

डार ने कहा, सिंधु जल संधि मसला नहीं सुलझा, तो सीजफायर खतरे में