Latehar : लातेहार जिले में कोयल नदी तट पर बालू में दफनाया गया एक युवती का शव बरामद हुआ है. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. घटना जिले के गारू थाना क्षेत्र के लुहूरटाड़ इलाके में कोयल नदी तट की है. मामला शुक्रवार की सुबह तब प्रकाश में आया जब एक कुत्ते ने नदी किनारे बालू हटाकर शव के कुछ हिस्सों को बाहर निकाल दिया. स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी तो पूरे गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही गारू थाना प्रभारी पारसमणि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने शव को बालू से बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से बालू में दफनाया गया. शव को कई फीट नीचे गाड़ने की कोशिश की गई थी ताकि पता नहीं चल सके. पुलिस शव को गारू थाना ले गई. पुलिस शव की पहचान में जुटी है. आसपास के गांवों व थानों से संपर्क साधा जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. यह भी पढ़ें : जेएससीए">https://lagatar.in/jsca-elections-notice-to-behera-group-on-amitabh-people-son-abhishek-makes-serious-allegations/">जेएससीए
चुनावः “अमिताभ के लोग” पर बेहरा गुट को नोटिस, अभिषेक चौधरी ने लगाये गंभीर आरोप