: दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में पड़ी मिली कार, कार सवार 2 की मौत, 4 घायल)
पहाड़ी शिव मंदिर में शिव भक्तों का तांता लगा रहा
Barwadih : पहली सोमवारी को प्रखंड के सभी शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से भीड़ लगी थी. पहाड़ी शिव मंदिर मेंभी सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. कई श्रद्धालु कोयल-औरंगा नदी संगम स्थल से जल उठाकर बोल बम का नारा लगाते 15 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पहाड़ी शिव मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया. बाजार स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, थाना परिसर, छिपादोहर, लाभर नाका, मंडल, कुटमू व सराईडीह स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जल अर्पित किया. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-crowds-of-devotees-thronged-pagodas-on-the-first-monday-of-sawan/">कोडरमा: सावन की पहली सोमवारी में शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पहली सोमवारी पर महिला, पुरूष व बच्चों की खासी भीड़ देखने को मिली
Mahuadand : श्रावण माह की पहली सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र के बाजार स्थित शिव मंदिर समेत रामपुर, चटकपूर व बरदौनी समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जल चढ़ाया. इस अवसर पर महिला, पुरूष व बच्चों की खासी भीड़ देखने को मिली. लोगों ने जलाभिषेक कर अपने और अपने परिवार की सुख-शांति की कामना की. बेलटोली गांव स्थित सरना स्थल (शिव मंदिर) व छठ घाट स्थित शिवाला मंदिर में भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/tejashwi-yadav-in-action-mood-as-soon-as-he-returned-to-patna-told-bjp-a-big-liar-party/">पटनालौटते ही एक्शन मूड में नजर आये तेजस्वी यादव, बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया [wpse_comments_template]