लातेहार : दो बाइक में सीधी टक्कर, बंगाल के दो टूरिस्ट समेत चार लोग घायल
Mahuadand (Latehar) : मेदिनीनगर-महुआडांड़ एसएच मुख्य पथ पर बोहटा नदी के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में पश्चिम बंगाल के दो टुरिस्ट भी शामिल हैं. घटना मंगलवार शाम की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला के दो टुरिस्ट सुवेंदु घोष (55) और उनका बेटा सोमेतू घोष (26) बाइक से महुआडांड़ से अक्शी जा रहे थे. वहीं विपरित दिशा से सेमरबुढ़नी के दो युवक रोबिन लकड़ा (35) और आर्यन मिंज (20) महुआडांड़ से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बोहटा नदी के पास दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ को दी. सूचना पाकर 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. यहां सभी का प्राथमिक उपचार कर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी मिलने पर महुआडांड़ थाना पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी की. पुलिस घटना स्थल भी पहुंची और ग्रामीणो से घटना की जानकारी ली. [wpse_comments_template]