लातेहार : जमीन विवाद में मारपीट, एक घायल

Latehar :  सदर थाना क्षेत्र के के जालिम खुर्द पंचायत में शुक्रवार को आदिवासी रैयती जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान मारपीट की घटना में ललिता देवी घायल हो गयी है. घायल महिला का इलाज सदर अस्‍पताल में किया गया. इस संबंध में गांव की चार महिलाओं (ललिता देवी, लालमुनि देवी, सुकांति देवी और गांदरी देवी) ने सदर थाना में आवेदन दिया है.  थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने प्राप्‍त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है. थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कुछ लोग जबरन उनकी खतियानी जमीन पर मकान बना रहे हैं. जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो गांव के छह से अधिक लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इस घटना में ललिता देवी को सिर पर गंभीर चोट आयी है. उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान उनका मोबाइल भी छीन लिया गया.  इस कारण वह किसी को सूचना नहीं दे सकीं. अन्य तीन महिलाओं को भी चोटें लगी है. पीड़ित महिलाओं ने प्रशासन से अवैध निर्माण पर रोक लगाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इसे भी पढ़ें : दाल-भात">https://lagatar.in/dal-bhat-yojana-tender-invited-for-grain-supply-in-ranchi/">दाल-भात

योजना : रांची में अनाज आपूर्ति के लिए निविदा आमंत्रित