शाह, राजनाथ से मिले योगी, मिली बधाई, दिया न्योता
चार पर प्राथमिकी दर्ज
उन्होंने बताया कि डीएफओ को सूचना मिली थी कि संतोष यादव, मुन्ना सिंह और अलविनुस लकड़ा एवं सुनील प्रसाद अवैध रूप से लकड़ी काट कर ईंट भट्ठा फूंकने के लिए भंडारण किया है. इसके आधार पर छापेमारी की गयी और लकड़ी का बोटा जब्त किया. वनकर्मियों द्वारा छापेमारी होते देख इसमें संलिप्त सभी लोग फरार हो गये. इस संबंध में उक्त चारों पर बारेसाढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है. अभियान मे काफी संख्या में बारेसाढ़ के वनकर्मी शामिल थे. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-leader-shashi-tharoor-told-pm-modi-a-dynamic-person-gave-credit-for-the-victory-of-4-states/">कांग्रेसनेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को बताय़ा डायनामिक व्यक्ति, 4 राज्य़ों की जीत का दिया क्रेडिट [wpse_comments_template]