Latehar: महुआडांड़ प्रखंड के महुआडांड़ पंचायत में अबुआ आवास के सत्यापन को लेकर एक ग्रामसभा का आयोजन स्थानीय पंचायत सचिवालय में किया गया. ग्रामसभा में पंचायत समिति नीलम देवी, मुखिया प्रमीला मिंज, पंचायत सचिव जोगेंद्रर प्रसाद, ग्राम प्रधान किरण देवी व नरेगा वॉच की अफसाना समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. मुखिया प्रमिला मिंज ने कहा कि अबुआ आवास झारखंड सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. हाल में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास के लिए आये हैं. उन्होंने बताया कि आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है. इसके बाद सूची तैयार कर प्रखंड व जिला कार्यालय भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को इस आवास योजना का लाभ दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें - ED">https://lagatar.in/yogendra-tiwari-used-7-mobile-phones-to-avoid-ed-deleted-cctv-and-mobile-data-before-the-raid/">ED
से बचने के लिए 7 मोबाइल यूज करता था योगेंद्र तिवारी, रेड से पहले डिलीट कर दिया CCTV व मोबाइल डाटा [wpse_comments_template]