लातेहार: पुण्यतिथि पर याद किये गये शहीद नायक इशादोर लकड़ा

Latehar : उग्रवादियों के विरूद्ध साल 1974 में संचालित आपरेशन में वीरगति को प्राप्‍त लातेहार के सीआरपीएफ नायक इशादोर लकड़ा (धावाईटोला, महुआडांड निवासी) की पुण्‍य तिथि मंगलवार के मनाई गई. इस अवसर पर सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमाडेंट यादराम बुनकर के निर्देश पर उप कमाडेंट मुकेश कुमार की ओर से शहीद इशादोर लकड़ा की प्रतिमा  पर माल्यार्पण कर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर शहीद की पत्नी व परिवार को अंगवस्त्र, साड़ी, दैनिक उपयोगी वस्तुएं, फल एवं मिठाई भेंट कर सम्‍मानित किया गया. ज्ञात हो कि लातेहार जिला निवासी एवं सीआरपीएफ 13वीं बटालियन में तैनात इशादोर लकड़ा की तैनाती मणिपुर में भूमिगत उग्रवादियों को नियंत्रित करने के लिए की गई थी. 13 मई 1974 को उग्रवादियों के विरुद्ध संचालित किये गये आपरेशन के दौरान उग्रवादियों ने सीआरपीएफ की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया था. टुकड़ी ने इस हमले का वीरता से जवाब दिया. इस दौरान नायक इशादोर लकड़ा गंभीर रूप घायल हो गये थे. बावजूद इसके वे देश सेवा के अपने कर्तव्यों पर डटे रहे और अंततः वीरगति को प्राप्त हुए. उप कमांडेंट ने शहीद के परिवार से उनके सुख-दुख की जानकारी ली तथा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. सीआरपीएफ महानिदेशालय ने शहीद के परिवार ते फोन पर बात की. उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. मौके पर गांव के मुखिया व अन्‍य लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : लातेहारः">https://lagatar.in/latehar-two-bike-riding-youths-injured-in-road-accident-referred-to-rims/">लातेहारः

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल, रिम्‍स रेफर