लातेहारः विधायक प्रकाश राम ने जनता दरबार में सुनीं ग्रामीणो की शिकायत

Latehar : विधायक प्रकाश राम ने सोमवार को लातेहार जिले के बारियातू प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. उन्‍होंने समस्‍याओं के निष्‍पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए और अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाने की हिदायत भी दी. प्रखंड व अंचल कर्मियों से कहा कि ग्रामीणों को बेवजह परेशान नहीं करें.  जो ऐसा करेगें या फिर जिनके खिलाफ शिकायत पायी जायेगी, उन्‍हें बख्‍शा नहीं जायेगा. जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्यायें विधायक के समक्ष रखीं. इनमें अधिकतर जमीन, मनरेगा, पीएम व अबुआ आवास तथा कृषि से संबंधित मामले थे. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचल अधिकारी नन्द कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी केतन गुप्ता. योगेंद्र भोक्ता, सोनू प्रजापति, नीलू शर्मा, रिंकू यादव, और अशोक ठाकुर समेत कई कर्मचारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : कृषि">https://lagatar.in/agriculture-minister-inspected-icar-campus-said-farmers-will-have-to-be-aware/">कृषि

मंत्री ने किया ICAR कैंपस का निरीक्षण, कहा – किसानों को जागरूक होना होगा