लातेहार : विधायक प्रकाश राम ने लगायी जनता दरबार

Latehar : लातेहार के विधायक प्रकाश राम ने गुरुवार को बालुमाथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाया. भाजपा नेता पवन कुमार उर्फ दिलीप ने बताया कि विधायक ने इस दौरान ग्रामीणों को बताया कि उनकी समस्‍या और शिकायतों का निष्‍पादन जरूर किया जायेगा. मौके पर कई मामलों का आन द स्‍पॉट निष्‍पादन कर दिया गया.

 

विधायक ने कार्यों में सुस्‍ती व लापरवाही के कारण प्रखंड व अंचल कार्यालय कर्मियों को फटकार भी लगाया. उन्‍होने कहा कि ग्रामीणों को बेवजह परेशान नहीं करें. उचित और पर्याप्‍त कारण होने पर ही आवेदनों को रिजेक्‍ट करें. उन्‍होने प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव को कर्मचारियों की कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया.

 

मौक पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उराव,अंचलाधिकारी विजय कुमार, बीपीओ मो मुजफ्फर कमाल, बीपीएम सुनील कुमार, प्रखंड पशुपालन विभाग के डॉ नीलिमा तिर्की, सीआई अनिल कुमार, एई दिनेश कुमार, जेई बाबूलाल उरांव, हल्का कर्मचारी दयालू केरकेट्टा, पूर्व उप प्रमुख संजीव सिन्हा, कृष्णा यादव, पंचायत सेवक अरविंद कुमार रवि, सुषमा कुमारी, वकील उरांव, शशि उराव, सोनू कुमार, उप मुखिया राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रीतलाल यादव, अमित गुप्ता, अशोक साहू, सोहराई भगत, बीरेंद्र गुप्ता व  विजय ठाकुर सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

 

शुक्रवार को लातेहार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में विधायक श्री राम का जनता दरबार लगाया जायेगा. पवन कुमार ने उक्‍त जनता दरबार में भाग लेने की अपील ग्रामीणों से की है.