राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में डीसी ने दिया निर्देश Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की. उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र व विभिन्न अंचलों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक हुए राजस्व संग्रह की जानकारी ली. लातेहार, मनिका, बरियातू व बालूमाथ अंचल में लंबे समय से लंबित पार्टीशन म्यूटेशन के मामलों पर नाराजगी जताते हुए डीसी ने चारों अंचल अधिकारियों पर जुर्माना करने का निर्देश दिया. कहा कि जीएम लैंड को चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त कराएं और सभी जीएम लैंड पर बोर्ड लगाएं. डीसी ने सभी अंचल अधिकारियों को जीएम लैंड खास और आम की संचिकाओं को अद्यतन रखने की सख्त हिदायत दी. साथ ही सभी पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीसी ने भू-लगान, निबंधन, दाखिल-खारिज, सक्सेशन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, भूमि-सीमांकन आदि की समीक्षा की. सभी अंचालाधिकारियों को दाखिल-खारिज मामलों को तय समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, एसडीओ अजय कुमार रजक, एसडीओ महुआडांड़ विपिन कुमार दुबे, डीटीओ सुरेन्द्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/72nd-miss-world-competition-starts-in-india-beauties-will-visit-ramoji-film-city/">भारत
में 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता चालू,रामोजी फिल्म सिटी घूमेंगी सुंदरियां