लातेहार : पीएम मोदी ने दुनिया में अपनी क्षमता का डंका बजाया- किशुन दास

Latehar : सिमरिया के पूर्व विधायक सह भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 11 वर्ष के कार्यकाल में देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी क्षमता का डंका बजाया है. मोदी सरकार ने 11 वर्षों के ऐतिहासिक कार्यकाल में गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, महिला,युवा, किसान यानी सभी वर्गों की तकदीर व तस्वीर बदलने का काम किया है. किशुन दास शनिवार को लातेहार जिल भाजपा कार्यालय में पार्टी के लातेहार विधानसभा स्‍तरीय सक्रिय सदस्‍यता सम्‍मेलन को बतौर मुख्‍य अतिथि संबोधित कर रहे थे. सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करते हुए जिला अध्‍यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हताशा और निराशा के गहरे सागर से देश को निकाल कर दुनिया के सर्वमान्य नेता बन गए हैं. अपने करिश्माई नेतृत्व की बदौलत उन्होंने पिछले एक दशक में कई ऐतिहासिक फैसले लिए. जिला उपाध्यक्ष संतोष यादव, प्रवक्ता राजीव रंजन पाण्डेय, राजकुमार पाठक ने भी विचार रखे. इस अवसर पर लातेहार बाजारटांड़ शिव मंदिर में सफाई अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के बाद जनसंघी व मीसा के तहत जेल गए लोगों को सम्मानित किया गया. इसके बाद 10 लाभार्थी के घर पर संपर्क किया गया.  और उनका विचार व अनुभव लिया गया. अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्णा पासवान के निधन पर उनके परिवार से मिलकर सांत्‍वना दी गयी मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजधानी प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणी तिर्की, रेणु देवी. गोविंद प्रसाद, कल्याणी पांडेय आदि मौजूद थे. कर सम्‍मानित किया. यह भी पढ़ें : EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-in-the-purchase-and-sale-of-100-acres-of-land-in-tetulia-bokaro-the-state-government-told-the-center-cid-is-investigating/">EXCLUSIVE:

बोकारो के तेतुलिया में 100 एकड़ जमीन खरीद-बिक्री में राज्य सरकार ने केंद्र को कहा- CID कर रही जांच