Latehar : हूल दिवस पर आजसू जिला कार्यालय, लातेहार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धो-कान्हो के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित पांंडेय ने की. इसके अलावा कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष बिट्टू दास, प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव, प्रखंड सचिव श्याम प्रसाद, सतेंद्र भगत, अंकित कुमार यादव, रवि शंकर शर्मा, पप्पू विश्वकर्मा व अख्तर हुसैन आदि मौजूद रहे.
संघर्ष, बलिदान और स्वाभिमान की सीख देता है हूल दिवस
मौके पर जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि सिद्धो-कान्हो जैसे महान आदिवासी योद्धाओं ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ 1855 में युद्ध किया था. उन्होंने जिस साहस और एकता के साथ आंदोलन छेड़ा वह आज भी प्रेरणास्रोत है. हूल आंदोलन ने देश की आजादी की नींव रखी और हमें अपनी संस्कृति और अधिकारों के लिए लड़ने की प्रेरणा दी. आजसू पार्टी सिद्धो-कान्हो के बलिदान को कभी नहीं भूलेगी और उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करती रहेगी. हूल दिवस हमारे इतिहास का वह अध्याय है, जो हमें संघर्ष, बलिदान और स्वाभिमान की सीख देता है. आजसू पार्टी ऐसे वीरों को नमन करती है और उनके बताए रास्ते पर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है.