Latehar : लातेहार पुलिस ने लेवी लेने आये तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. ये नक्सली पीएलएफआई संगठन के हैं. लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस को यह कामयाबी मिली है. एसडीपीओ, लातेहार अरविंद कुमार ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम का गठन कर चंदवा थाना क्षेत्र के लोहरसी जंगल में छापेमारी की गई. लेवी लेने आये तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों में संतोष उरांव उर्फ सूर्या कुजर उर्फ तूफान जी (मड़मा, चंदवा), बालक राम उर्फ दिलीप राम उर्फ कबीर जी (हेंजला, कालीपुर, कुडू, लोहरदगा) और आशीष उरांव (धाधु, पुरनापानी, बालुमाथ) शामिल हैं. इनके पास से दो पिस्तौल, चार 7.65 एमएम की जिंदा गोली, तीन .315 की जिंदा गोली व सात मोबाइल बमराद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि संतोष उरांव चंदवा व आसपास के क्षेत्रों में स्थित क्रेशर व ईंट भठ्ठा मालिकों से लगातार लेवी की मांग करता था. पिछले चार अप्रैल को हडगड़वा स्थित संतोष सिंह के क्रेशर मशीन पर गोली चालन की घटना को अंजाम दिया गया था. उसके बाद फिरोज अहमद के ईंट भठ्ठा पर उसके मुंशी को लेवी के लिए गोली मारी गयी थी. एइसेक अलावा पीआरए रोड कंस्ट्रक्शन से भी पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम से लेवी की मांग की गयी थी. उन्होने बताया कि संतोष उरांव उर्फ सूर्या उरांव पर 23 और बालक राम पर नौ मामले लातेहार व लोहरदगा जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. यह भी पढ़ें : ट्रंप">https://lagatar.in/trump-does-not-want-apple-to-make-iphones-in-india-said-this-to-tim-cook/">ट्रंप
नहीं चाहते Apple भारत में iPhone बनाये, टिम कुक से कही यह बात