Latehar : लातेहार जिला स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तसरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को हुआ. फाइनल मैच मे राजकीय उत्क्र मित उच्चे विद्यालय जलता ने उत्क्र मित उच्चस विद्यालय मुरूप को हरा कर खिताब पर कब्जाट जमाया. समापन समारोह में मुख्यख अतिथि जिला परिषद सदस्य. विनोद उरांव, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष प्रधान ने विजेता व उप विेजेता टीम के खिलाडि़यों को पुरस्कासर देकर सम्मानित किया.
इससे पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तम कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. ज्ञात हो कि पहले दिन बुधवार को अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग के मैच कराये गये थे. मौके पर सीआरपी कन्हािई प्रसाद अग्रवाल, राजेश कुमार, बलराम, नित्याअनंद पांडेय, रंजीत पांडेय, चंदन कुमार चंद्र, सुनील कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार, उदय कुमार, नीलम कुमारी, पौलिस शांडिल्य,, रामसहाय उरांव, चांद पूर्ति, आशीष पांडेय, मनोज मिंज, छोटन उरांव, निरंंजन प्रसाद, अनिल उरांव, पंकज सिंह, प्रदीप टोपनो, एलिसा गुड़िया, गजेंद्र राम, अली अख्त र व रामलाल आदि मौजूद थे.