Latehar: लातेहार जिला के महुआडांड़ में प्रखंड के तिसिया गांव में विद्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है. एजेंसी के द्वारा मजदूरों से काम तो कराया जा रहा. लेकिन उन्हें न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दी जा रही. जिसे लेकर मजदूर काफी आक्रोशित हैं. मजदूरों ने मामले की शिकायत स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी की है. फूलो देवी, तिलवा देवी, शिवानी कुमारी, कहरमनिया देवी, दसमत नगेसिया, खरीदन नगेसिया व फुलकुमारी देवी समेत कई मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा 225 रुपए प्रतिदिन की दर से मजदूरी दी जाती है. जबकि सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी इससे अधिक है. वहीं जब मजदूरों की ओर से मजदूरी मांगी जाती हैं तो उन्हें काम से हटा देने की धमकी दी जाती है. मामले में लगातार मिल रही मजदूरों की शिकायत पर जिप सदस्य इस्तेला नगेसिया ने कार्य का निरीक्षण भी किया था. साथ ही ठेकेदार को सरकारी दर से मजदूरी भुगतान करने को कहा था, लेकिन उसके बाद भी ठेकेदार की मनमानी से मजदूर परेशान हैं. इसे भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-30-year-old-electrician-commits-suicide-by-hanging-himself-in-manitand/">धनबाद:
मनईटांड़ में 30 वर्षीय बिजली मिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या [wpse_comments_template]