लॉरेंस गैंग ने सलमान को किया चैलेंज, गाना लिखने वाले को मार देंगे, हिम्मत है तो बचा लो...

LagatarDesk :  बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार धमकी भरा मैसेज आया है. किसी शख्स ने गुरुवार करीब रात 12 बजे  मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम में यह धमकी भरा मैसेज भेजा है. उसने इस मैसेज में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर गाना लिखने वाले को नहीं छोड़ने की बात कही है. मैसेज में लिखा है कि जिसने भी वो गाना लिखा है, उसे एक महीने के अंदर मार दिया जायेगा. गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जायेगी कि वो अपना नाम भी नहीं लिख पायेगा. अगर सलमान में हिम्मत है तो वो उसे बचायें.  धमकी भरा मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया है. मुंबई की वर्ली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गयी है. जिस नंबर से सलमान के नाम धमकी भरा मैसेज आया था, पुलिस उसे ट्रेस करने में जुटी है. https://twitter.com/ANI/status/1854720432026665308

बीते कुछ दिनों में कई बार सलमान को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

बता दें कि सलमान खान को आये दिन जान से मारने की धमकी या धमकी भरा मैसेज आता है. बीते दिन ही मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से सलमान खान को धमकी देने के आरोप में बिकाराम जलाराम बिश्नोई नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी राजस्थान के जालौर जिले का रहने वाला था. बिकाराम ने ही सलमान खान को मंदिर जाकर माफी मांगने या फिर 5 करोड़ की फिरौती देने की धमकी दी थी. इससे पहले 30 अक्टूबर को भी किसी शख्स ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम में सलमान खान के नाम धमकी भरा मैसेज भेजा था. धमकी देने वाले ने दो करोड़ की भी मांग की है. इतना ही नहीं पैसा नहीं मिलने पर सलमान को जान से मारने की धमकी भी दी है.

इससे पहले झारखंड से मिली थी सलमान को धमकी

बता दें कि सलमान खान को इससे पहले 18 अक्टूबर को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल को यह धमकी भरा मैसेज भेजा था. मैसेज में उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया था. धमकी देने वाले ने दुश्मनी खत्म करने के लिए पांच करोड़ की भी मांग की थी. मैसेज में यह भी कहा गया है कि अगर सलमान ने पैसे नहीं दिये, तो उसका हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा. इसको हल्के में ना ले. धमकी मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सलमान को झारखंड से जान से मारने की धमकी मिली थी. हालांकि जांच शुरू होने के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस को कुछ दिन बाद उसी व्हाट्सएप नंबर से एक और मैसेज मिला था, जिसमें धमकी देने वाले ने माफी मांगी थी. मैसेज भेजने वाले ने कहा था कि यह मैसेज गलती से भेजा गया था.

काले हिरण मारने के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को किया टारगेट

दरअसल जोधपुर का बिश्नोई समाज काले हिरण को भगवान की तरह मानता है. इस समाज के लोगों को प्रकृति और जानवरों से प्रेम के लिए जाना जाता है. इस समाज की औरतें हिरण को अपना दूध पिलाने से भी परहेज नहीं करती हैं. 1998 में जब काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान का नाम आया, तब से बिश्नोई के जरिये सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलती रही है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम कहा है कि उसका मकसद सलमान खान को मारना है. लॉरेंस का कहना है कि सलमान खान ने उनके इलाके में आकर काले हिरण की हत्या की थी और माफी भी नहीं मांगी थी. उन्हें बीकानेर में हमारे मंदिर जाकर माफी मांगनी पड़ेगी. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो मैं ठोस जवाब दूंगा.लॉरेंस ने 2018 में जोधपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी थी. तब से अब तक सलमान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं.