LagatarDesk: बॉलीवुड एक्ट्रेस Lara">https://en.wikipedia.org/wiki/Lara_Dutta">Lara
Dutta आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. Lara Dutta की गिनती बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में होती है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बड़े सितारों के साथ की थी. लेकिन समय के साथ उनके करियर का ग्राफ ऊपर जाने के बजाय नीचे आता. साथ ही Lara Dutta ने प्रोफेशनल करियर से दूरी बनाकर पर्सनल लाइफ में ही बिजी हो गई. Lara Dutta ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में आयी फिल्म `अंदाज` से की थी. इस फिल्म में Lara Dutta के साथ Priyanka Chopra और Akshay Kumar नजर आये थे.
विंग कमांडर थे Lara Dutta के पिता
Lara Dutta का जन्म 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था. लेकिन 1981 में उनका परिवार बेंग्लुरु में शिफ्ट हो गया था. बेंग्लुरु से Lara ने अपनी स्कूलिंग की थी. और उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री मुंबई से की थी. Lara Dutta के पिता विंग कमांडर थे और उनकी दोनों बहनें भी इंडियन एयरफोर्स में हैं.
alt="" class="wp-image-50655"/>
भूटानी एक्टर और मॉडल के साथ भी जुड़ा था नाम
Lara Dutta की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई और कमाई का नया रिकॉर्ड स्थापित किया. एक्ट्रेस को अपनी पहली ही फिल्म में एक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इन सबके बाद उनकी लाइफ में नया मोड़ तब आया जब उनका नाम मॉडल और भूटानी अभिनेता Kelle Dorjee के साथ जोड़ा गया. इसके बाद Lara ने Mahesh Bhupati को डेट करने शुरू किया.
alt="" class="wp-image-50657"/>
साल 2011 में Lara और Mahesh की शादी हुई थी
दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली. और अब दोनों की एक बेटी है. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम Saira Bhupati है. Lara अक्सर अपनी बेटी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं जो फैंस को काफी पसंद आती है.
alt="" class="wp-image-50658"/>
साल 2000 में उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. साथ ही उनका फिल्मी करियर भी काफी चमक-धमक वाला रहा है. एक्ट्रेस ने मस्ती, नो एंट्री, भागम भाग, पार्टनर, हाउसफुल, डॉन 2 जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया.
alt="" class="wp-image-50659"/>