बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान
वामपंथी नेताओं ने कहा कि देश को मनुवाद की ओर ले जाने की पुरजोर कोशिश करने वाली भाजपा सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा किया गया बाबासाहेब का अपमान निंदनीय है. यह साबित करता है कि वह भारत के संविधान को पूरी तरह से बदलकर मनुस्मृति को इस देश में लागू कर देना चाहते हैं. इसके खिलाफ देश की वामपंथी पार्टियों ने पूरे देश में गृह मंत्री इस्तीफा दो के नारे के साथ आज का दिन विरोध के लिए चुना. यह संकल्प किया कि ये देश संविधान से चलेगा ना की मनुस्मृति से. इस दौरान बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, गृह मंत्री इस्तीफा दो, संविधान जिंदाबाद, मनुवाद मुर्दाबाद आदि नारों के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई. मौके पर अजय सिंह, मोहन दत्त, एकके राय, बिना लिंडा, नंदिता भट्टाचार्य, शांति सेन, एती तिर्की, मेवा लकड़ा, जगरनाथ उरांव, गौतम मुंडा, छोटू राम महतो, इनामुल हक, रमेश कुमार, अधिवक्ता मो कुरैशी, समर सिन्हा, भीम साहू आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंतसोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल