हमें झारखंड का पूर्ण विकास करना हैः नीरू भगत

Lohardaga: आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी लोगों ने शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी की केंद्रीय महासचिव सह लोहरदगा विधानसभा प्रभारी नीरू शांति भगत ने कहा कि शहीद निर्मल महतो ने झारखंड अलग करने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था. लेकिन अभी भी उनके सपनों का झारखंड अधूरा है. हमें झारखंड का पूर्ण विकास करना है. उनके सपनों को पूरा करना है,. केंद्रीय सचिव लाल गुडडू नाथ शाहदेव ने कहा कि शहीद निर्मल महतो ने आजसू की स्थापना 22 जून 1986 को की थी. पूर्व केंद्रीय सचिव सह मुख्य जिला संयोजक कवलजीत सिंह ने कहा कि आज हमलोग जो अलग राज्य में रह रहे हैं, यह शहीद निर्मल महतो की देन है. इनका जन्म 1950 ई में जमशेदपुर में हुआ था और 1987 ई. में ये शहीद हुए थे. आज उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है.

युवाओं को शहीद निर्मल महतो से प्रेरणा लेने की आवश्यकताः ओम भारती

सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष ओम भारती ने कहा कि आज के युवाओं को शहीद निर्मल महतो से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. उन्होंने इस राज्य के लिए अपनी कुर्बानी दी थी. जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शाहिद अंसारी ने कहा कि शहीद निर्मल महतो हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. हम इनके दिखाए रास्ते पर ही चल रहे हैं. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष विजय उरांव ने कहा कि जल, जंगल व जमीन के लिए निर्मल महतो ने अपनी शहादत दी थी. हम उनको नमन करते हैं. मौके पर श्रद्धांजलि सभा में बबलू महतो, नगर कार्यकारी अध्यक्ष गुडुस प्रसाद सागर वर्मा, सत्येंद्र शर्मा, रामविलास उरांव, युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक लाल मनीष नाथ शाहदेव, युवा मोर्चा के जिला संयोजक पवन प्रजापति, कौशल सिंह, बुद्धिजीवी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप साहू, प्रदेश सदस्य राजेश शर्मा, आदित्य संजय कुजूर, शमीम अंसारी, नगर कार्यकारी अध्यक्ष मीर आरिफ छोटू, दीगज सिंह, विजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष अवधेश पाठक, गैरों प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर उरांव, कामेश यादव, धर्मदेव लोहार, सौरव समीर, छात्र संघ के अध्यक्ष आयुष मेहता व आकाश मेहता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/former-bengal-cm-budhadev-bhattacharya-passed-away-was-ill-for-a-long-time/">बंगाल

के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, लंबे समय से थे बीमार
[wpse_comments_template]