युवाओं को शहीद निर्मल महतो से प्रेरणा लेने की आवश्यकताः ओम भारती
सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष ओम भारती ने कहा कि आज के युवाओं को शहीद निर्मल महतो से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. उन्होंने इस राज्य के लिए अपनी कुर्बानी दी थी. जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शाहिद अंसारी ने कहा कि शहीद निर्मल महतो हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. हम इनके दिखाए रास्ते पर ही चल रहे हैं. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष विजय उरांव ने कहा कि जल, जंगल व जमीन के लिए निर्मल महतो ने अपनी शहादत दी थी. हम उनको नमन करते हैं. मौके पर श्रद्धांजलि सभा में बबलू महतो, नगर कार्यकारी अध्यक्ष गुडुस प्रसाद सागर वर्मा, सत्येंद्र शर्मा, रामविलास उरांव, युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक लाल मनीष नाथ शाहदेव, युवा मोर्चा के जिला संयोजक पवन प्रजापति, कौशल सिंह, बुद्धिजीवी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप साहू, प्रदेश सदस्य राजेश शर्मा, आदित्य संजय कुजूर, शमीम अंसारी, नगर कार्यकारी अध्यक्ष मीर आरिफ छोटू, दीगज सिंह, विजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष अवधेश पाठक, गैरों प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर उरांव, कामेश यादव, धर्मदेव लोहार, सौरव समीर, छात्र संघ के अध्यक्ष आयुष मेहता व आकाश मेहता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/former-bengal-cm-budhadev-bhattacharya-passed-away-was-ill-for-a-long-time/">बंगालके पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, लंबे समय से थे बीमार [wpse_comments_template]