अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक वैल्यू तेज़ी से गिरने के बावजूद LIC ने उसके लाखों शेयर ख़रीदे। यह खुलासा PM से जुड़े अडानी महाघोटाले में JPC (संयुक्त संसदीय समिति) की मांग को और मजबूत करता है। इस मामले पर मेरा बयान। pic.twitter.com/iWPiVGTx3J
">https://t.co/iWPiVGTx3J">pic.twitter.com/iWPiVGTx3J
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April">https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1645767479325540352?ref_src=twsrc%5Etfw">April
11, 2023
एलआईसी ने Adani के शेयरों में बढाई हिस्सेदारी, कांग्रेस भड़की, कहा, बीमा कंपनी को धन लगाने को विवश किया जा रहा है
NewDelhi : Adani के शेयर खरीदने के लिए एलआईसी को बाध्य किया जा रहा है. यह आरोप कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने लगाया है. जान लें कि अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट के बावजूद देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी द्वारा Adani ग्रुप के शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाये जाने की खबर से कांग्रेस लाल हो गयी है. इसके बाद फिर कांग्रेस ने अडानी पर लगे आरोपों की जांच जेपीसी (JPC) से कराने की मांग की है. बता दें कि LIC ने इस मार्च तिमाही में अडानी की चार कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ायी है.