LIC का नया कीर्तिमान, फॉर्च्यून 500 की लिस्ट में बनायी जगह, रिलायंस को भी छोड़ा पीछे

LagatarDesk : हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने नया कीर्तिमान हासिल किया है. फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में एलआईसी को भी जगह मिली है. इतना ही नहीं एलआईसी ने भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को भी पीछे छोड़ दिया है. फॉर्च्यून 500 लिस्ट में एलआईसी को 98वां स्थान मिला है. कंपनी 97.27 बिलियन डॉलर रेवेन्यू और 553.8 मिलियन डॉलर प्रॉफिट के साथ भारत की ओर से पहले पायदान पर रही है. (पढ़ें, महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-supreme-court-tells-election-commission-dont-take-any-decision-on-shinde-factions-application-yet-relief-to-uddhav-thackeray/">महाराष्ट्र

संकट : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा, अभी शिंदे गुट की अर्जी पर कोई फैसला न करें, उद्धव ठाकरे को राहत)

फॉर्च्यून लिस्ट में 9 भारतीय कंपनियों को मिली जगह

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में इस बार भारत की 9 कंपनियों को जगह मिली है. इनमें से 5 कंपनियां सरकारी हैं. जबकि बाकी 4 कंपनियां निजी क्षेत्र की हैं. इस लिस्ट में रिलायंस को 51 पायदान छलांग लगाकर 104वें पर पहुंच गयी है. रिलायंस 93.98 अरब डॉलर के रेवेन्यू और 8.15 अरब डॉलर के लाभ के साथ भारत की ओर से दूसरे पायदान पर है. इस सूची में जगह बनायी है. यह लगातार 19वां साल है जब रिलायंस को फॉर्च्यून 500 लिस्ट में जगह मिली है.

टाटा ग्रुप की दो कंपनियां फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में शामिल

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) 28 स्थान की बढ़त के साथ 142वें स्थान पर पहुंच गयी. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) 16 स्थान चढ़कर 190 पर आ गयी. इस सूची में टाटा ग्रुप की टाटा मोटर्स (370वें स्थान पर) और टाटा स्टील (435वें स्थान पर) भी शामिल है. इसे भी पढ़ें : नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-congresss-anger-on-the-seventh-sky-said-rahul-do-whatever-you-have-to-do-we-are-not-afraid-of-narendra-modi/">नेशनल

हेरल्ड मामला : कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर, बोले राहुल, जो करना है कर लो…हम नरेंद्र मोदी से डरने वाले नहीं हैं

लिस्टेड कंपनियों की बिक्री के आधार पर मिलती है लिस्ट में जगह

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 17 पायदान चढ़कर 236वें स्थान पर और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड 19 पायदान चढ़कर 295वें स्थान पर आ गयी है. बता दें कि शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों की बिक्री के आधार पर उन्हें फॉर्च्यून 500 लिस्ट में जगह दिया जाता है. इस सूची में 31 मार्च 2022 या उससे पहले समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए कुल राजस्व के आधार पर कंपनियों को स्थान दिया जाता है. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/there-is-no-lightning-driver-in-the-watch-tower-built-for-the-security-of-jharkhand-jaguar-camp/">झारखंड

जगुआर कैंप की सुरक्षा के लिए बनाये गये वॉच टावर में नहीं लगा है तड़ित चालक

पहले पायदान पर अमेरिकी रिटेलर कंपनी वालमार्ट ने जगह बनायी

फॉर्च्यून लिस्ट में टॉप 5 में चीन की तीन और अमेरिका की दो कंपनियां हैं. अमेरिकी रिटेलर कंपनी वालमार्ट (Wallmart) लगातार 9वें साल इस लिस्ट में टॉप पर रही है. दूसरा स्थान जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन (Amazon) को मिला है. यह अमेजन की अब तक की सबसे बेहतर रेटिंग है. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-supreme-court-tells-election-commission-dont-take-any-decision-on-shinde-factions-application-yet-relief-to-uddhav-thackeray/">महाराष्ट्र

संकट : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा, अभी शिंदे गुट की अर्जी पर कोई फैसला न करें, उद्धव ठाकरे को राहत

टॉप 5 में चीन की तीन कंपनियां शामिल

चीन की स्टेट ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (State Grid Corporation Of China) को लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. वहीं चौथें पायदान पर चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (China National Petroleum Corporation) है. जबकि सिनोपेक ग्रुप ने लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया है. इसे भी पढ़ें :गोपालगंज">https://lagatar.in/gopalganj-bus-full-of-kanwariyas-rams-into-truck-more-than-40-people-injured-7-in-critical-condition/">गोपालगंज

: कांवड़ियों से भरी बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 40 से ज्यादा लोग घायल, 7 की हालत गंभीर [wpse_comments_template]