- सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में हुई लूट की हो उच्च स्तरीय जांच
ईडी को भी इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए
दीपक प्रकाश ने कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की लूट में जिस पदाधिकारी का नाम आ रहा है, वह आज जमीन घोटाला मामले में ईडी की करवाई के तहत जेल में है. बिना सत्ता के संरक्षण के इस प्रकार के घोटाले नहीं हो सकते. किशोरी समृद्धि योजना का घोटाला केवल एक जिले में नहीं, बल्कि सभी जिलों में हुए हैं. इसलिए इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ईडी को भी इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि घोटाले में शामिल पदाधिकारी वही है, जो जमीन घोटाले में संलिप्त रहा है. इसे भी पढ़ें – गुमला">https://lagatar.in/double-murder-in-gumla-couple-murdered-by-cutting-their-legs/">गुमलामें डबल मर्डर, टांगी से काटकर दंपती की हत्या [wpse_comments_template]