- 30 जून तक एसजीसी मैजिक्रेट आवास कंप्लीट कर विभाग को हैंडओवर कर देगी
पहली किस्त जमा कर गायब हो गये अधिकांश लाभुक
लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत धुर्वा के आनी मौजा में पंचमुखी मैदान के पीछे लाइट हाउस बन रहा है. मई 2022 में इसका निर्माण शुरू हुआ था. लाभुकों को 5 किस्त में 6 लाख 79 हजार रुपये जमा करना है. पहली किस्त में 20 हजार रुपये लिये गये हैं. दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं किस्त में 1 लाख 63500 रुपये जमा करने हैं. 340 में से अधिकांश लाभुकों ने पहली किस्त जमा कर दी है, लेकिन बाकी किस्त की राशि जमा नहीं कर पा रहे हैं. जिन लाभुकों को बैंक से लोन मिलने में दिक्कत हो रही थी, उनकी सुविधा के लिए निगम की ओर से लोन मेला भी लगाया गया. फिर भी अधिकांश लाभुकों ने इसका फायदा नहीं उठाया. इसे भी पढ़ें – 73">https://lagatar.in/standard-facilities-not-reaching-73-percent-of-rural-population-additional-chief-secretary/">73फीसदी ग्रामीण आबादी तक नहीं पहुंच रही मानक सुविधाएं : अपर मुख्य सचिव [wpse_comments_template]