शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की बेल पर सुनवाई पूरी, HC का फैसला सुरक्षित
Ranchi : झारखंड शराब घोटाला के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपी शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है. ईडी और योगेंद्र तिवारी का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट जमानत पर क्या फैसला सुनाता है, यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा. इससे पहले रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट ने योगेंद्र को बेल देने से इनकार कर दिया था.