लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट : मिताली सीए को हराकर कुश्माही सीए फाइनल में

Ranchi : लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मिताली सीए को हराकर कुश्माही सीए की टीम फाइनल में पहुंची. गोलचक्कर मैदान में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मिताली सीए की टीम ने 157 रन बनाए. टीम के लिए अजय गौतम ने सर्वाधिक 560रन‌ बनाए, वहीं रोहित ने 17 रन का योगदान दिया. विपक्षी टीम के ऋषभ ने 41 व राजेश ने 22 रन खर्चकर तीन-तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुश्माही की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की. टीम के लिए संतोष ने ताबड़तोड़ 79 व भास्कर ने 23 रन बनाए. मिताली सीए के अजय ने 39 रन‌ देकर दो विकेट लिए. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग:">https://lagatar.in/police-station-incharge-caught-sand-laden-tractor/">हजारीबाग:

थाना प्रभारी ने बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा
[wpse_comments_template]