BREAKING: पंचायत चुनाव पर रोक से SC का इनकार, कोर्ट ने कहा – चुनाव जरूरी, देर नहीं करायी जा सकती
हत्या कर साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की गई है
जानकारी के मुताबिक, सुशांति उरांव का पति उत्तर प्रदेश के मऊ में ईट भट्ठा में रोजगार की तलाश में गया था. वह बीते 19 अप्रैल को ही अपने घर वापस लौटा था. पूरे मामले को लेकर जांच चल रही है, फिलहाल पुलिस कोई भी खुलासा नहीं कर रही है. कहा जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग में विवाहिता के साथ युवक की हत्या कर साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की गई है. सेन्हा थाना पुलिस ने घटना स्थल से मिले दो मोबाइल फोन, डायरी और मोटरसाइकिल संख्या जेएच08ई-9092 के जरिए जांच को तेज कर दिया है.हत्या के पीछे की वजह का नहीं हो सका है खुलासा
फिलहाल दोनों की हत्या के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन प्रथम दृष्टया जांच में यह भी बातें सामने आ रही हैं कि प्रेम-प्रसंग में दोनों की हत्या हुई है. पुलिस की जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकती है. शव मिलने के बाद बुधवार को युवक और युवती के परिजनों ने सेन्हा थाना पहुंचकर शवों की पहचान की. इसे भी पढ़ें –LIC">https://lagatar.in/lic-ipo-more-than-4-crore-shares-subscribed-in-2-hours-reserve-quota-of-policy-holders-filled/">LICIPO : 2 घंटे में 4 करोड़ से ज्यादा शेयर्स सब्सक्राइब, पॉलिसी होल्डर्स का रिजर्व कोटा भरा [wpse_comments_template]