Ranchi: लोहरदगा के नंतीलो लावागांई पंचायत के प्रवासी मजदूर दिलीप पासवान (42) की मौत विगत 27 अप्रैल को हो गई. दिलीप पासवान नायडू पेट्टा मैनपुर में हिंदुस्तान नेशनल ग्लास फैक्ट्री आंध्र प्रदेश में काम करते थे. साथ रह रहे मजदूरों के अनुसार, दिलीप पासवान अपने घर आना चाह रहा था. एक दिन पहले वह अपनी पत्नी और बच्चों से बात किया था, लेकिन छुट्टी और मजदूरी नहीं मिल पाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली. ऐक्टू नेताओं और श्रम विभाग के सहयोग से दिलीप पासवान का शव नैलूर आंध्र प्रदेश से दिलीप के गांव नंतीलो लावागाइं लोहरदगा पहुंचा. इसे भी पढ़ें- आजसू">https://lagatar.in/ajsu-party-took-out-nyay-march-sudesh-mahto-attacked-hemant-government-for-khatian-of-1932-local-policy/">आजसू
पार्टी ने न्याय मार्च निकाला, सुदेश महतो ने 1932 के खतियान, स्थानीय नीति को लेकर हेमंत सरकार पर हमला बोला [wpse_comments_template]