झारखंड में चल रही है लूट तंत्र की सरकार : संजय सेठ

झारखंड की सरकार अखंड भ्रष्टाचार में लिप्त

Ranchi : रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा आज जिस प्रकार इंडिया गठबंधन सरकार के एक मंत्री के आप्त सचिव के घर से रुपए बरामद हुए हैं, इससे झारखंड एक बार फिर से शर्मसार हुआ है. झारखंड के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि झारखंड के मुख्यमंत्री जमीन घोटाले में जेल में हैं. उनके अधिकारी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में हैं. आज उनके मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव के यहां 30 करोड़ से अधिक नगदी बरामद होती है.

झारखंड में मनाई जाती है भ्रष्टाचार की सालगिरह

सेठ ने कहा झारखंड इकलौता राज्य है, जहां भ्रष्टाचार की सालगिरह मनाई जाती है. 2 साल पहले आज ही के दिन देश ने भ्रष्टाचार की पूजा देखी थी. आज देश भ्रष्टाचार का आलम देख रहा है. झारखंड में लूट तंत्र की सरकार चल रही है. झारखंड की सरकार ने यहां की गरीब जनता की जमीन लूटी, उनका हक छीना, सेना की जमीन लूटी, यहां के खनिज संपदा को लूटा और तो और यहां के बालू तक को लूट कर अपनी तिजोरी भर ली. वहीं एक ओर नरेंद्र मोदी गरीब के मसीहा हैं. जिन्होंने अभी तक 25 करोड़ लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया, इसलिए झारखंड को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं झारखंड में लोकतंत्र के नाम पर लूट तंत्र चल रहा है. इंडिया गठबंधन ने राज्य की ऐसी हालत कर दी है कि हम विकास, रोजगार और भ्रष्टाचार मिटाने की कल्पना भी नहीं कर सकते. सांसद सेठ ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच हो और मंत्री आलमगीर आलम को अविलंब गिरफ्तार किया जाए. इसे भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/counting-of-notes-continues-at-the-house-of-minister-alamgirs-pa-servant-know-what-alamgir-said/">मंत्री

आलमगीर के PA के नौकर के घर पर नोटों की गिनती जारी, जानें क्या बोले आलमगीर
[wpse_comments_template]