लोस चुनावः बिहार में कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों को उतारा मैदान में

Patna: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. भागलपुर से अजीत शर्मा, कटिहार से तारिक अनवर और किशनगंज से मो. जावेद को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि अजित शर्मा वर्तमान में भागलपुर के विधायक हैं और कद्दावर नेता माने जाते हैं. कटिहार से तारिक अनवर ने 2014 में जीत हासिल की थी. वहीं इस बार इस सीट से जेडीयू के दुलाल चंद्र से उनका मुकाबला होगा. वहीं किशनगंज से मोहम्मद जावेद सीटिंग सांसद हैं. इसे भी पढ़ें-EXCLUSIVE">https://lagatar.in/exclusive-who-is-aman-sahu-and-sunil-meena-associated-with-lawrence-bishnoi-gang-who-became-a-challenge-for-jharkhand-police-picture-surfaced/">EXCLUSIVE

:  कौन है अमन साहू व लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा सुनील मीणा, जो झारखंड पुलिस के लिए बना चुनौती, तस्वीर आयी सामने 
[wpse_comments_template]