लोस चुनाव : DIG सुरेंद्र झा ने देर रात इंटरस्टेट चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण

Ranchi/Dhanbad : लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं भयमुक्त कराने के लिए पुलिस प्रशासन कई स्तरों पर तैयारी कर रहा है. इसी क्रम में बुधवार देर रात बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने धनबाद जिले के बंगाल-झारखंड के बॉर्डर पर स्थित मैथन, चिरकुंडा और पंचेत इंटर स्टेट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने, तकनीकी तौर पर भी दक्ष रहने और किसी तरह से भयादोहन न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

अंतरराज्यीय सीमा पर कानून व्यवस्था बनाये रखने का दिये निर्देश

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-04-at-8.24.39-AM-1-e1712201140381.jpeg"

alt="" width="650" height="907" /> चेक पोस्ट का निरीक्षण करने के दौरान डीआईजी सुरेंद्र झा ने अंतरराज्यीय सीमा पर कानून व्यवस्था बनाये रखने और अवैध सामग्रियों के परिवहन पर रोकथाम लगाने के लिए कई दिशा- निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी और हर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जायेगी. कहा कि मतदाताओं को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री खास तौर पर शराब, नगदी और आर्म्स पर नजर रखी जायेगी. इस दौरान डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया और बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-04-at-8.24.39-AM.jpeg"

alt="" width="1600" height="901" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-04-at-8.24.38-AM.jpeg"

alt="" width="1600" height="901" /> [wpse_comments_template]