लोस चुनावः बसों की उपलब्धता को लेकर आरटीए सेक्रेटरी ने की बैठक

Ranchi: सोमवार को रांची जिले के सभी स्कूलों के प्राचार्य, बस संचालकों के साथ आरटीए संजीव कुमार और डीटीओ अखिलेश कुमार ने बैठक की. इस दौरान लोकसभा चुनाव में बसों की उपलब्धता को लेकर बस संचालकों अहम निर्देश दिये गए. जिसमें सभी स्कूली बस संचालक को अधिक से अधिक वाहनों को उपलब्ध कराने का र्निदेश दिया गया. साथ ही बसों को निर्धारित जगह पर समय से लगाने के लिए कहा गया. अन्य जिलों से मांग की गई बसों की विवरणी पर विचार-विमर्श भी किया गया. इसके अलावा प्रशासन ने बस संचालकों को सही समय पर भुगतान करने की भी बात कही. सभी स्कूली बस संचालक को सड़क सुरक्षा के मानक के विषय में भी बताया गया और कहा गया अपने कागजात को दुरूस्त रखें.
इसे भी पढ़ें-XLRI">https://lagatar.in/xlri-professor-dr-shantanu-sarkar-receives-aacsb-international-award-for-research/">XLRI

: एक्सएलआरआई के प्रोफेसर डॉ शांतनु सरकार को रिसर्च के लिए मिला एएसीएसबी इंटरनेशनल सम्मान
[wpse_comments_template]