मेकॉन फुटबॉल टीम के कोच का चयन 17 मई को
Ranchi : मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब सत्र 2025-26 के लिए मेकॉन फुटबॉल टीम के कोच का चयन करने जा रहा है. क्लब के सचिव श्री पी.के. दास ने जानकारी दी कि कोच पद के लिए इंटरव्यू 17 मई को 11 बजे, मेकॉन स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. कोच पद के लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे, जिन्होंने जिला या राज्य स्तर की फुटबॉल टीम में प्रतिनिधित्व किया हो. इसके अतिरिक्त कोचिंग का अनुभव होना अनिवार्य है. चयनित कोच को अभ्यास सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए शारीरिक रूप से फिट और स्वस्थ होना आवश्यक है. सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक, खेल संबंधी एवं अनुभव प्रमाण-पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे, जिससे उनकी योग्यता प्रमाणित हो सके. उम्मीदवारों को 17 मई को 11 बजे मेकॉन स्टेडियम पहुंचकर फुटबॉल विंग के सचिव विपिन गुप्ता को रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा.