मधुपुर सीट जेएमएम का था और रहेगा, बेरमो-दुमका के बाद लगाएंगे हैट्रिक : हेमंत सोरेन

  • मधुपुर की जनता तय करें, आप मंत्री को जिताएंगे या किसी को सिर्फ विधायक बनाने के लिए मतदान करेंगे
  • जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष ने मंगलवार को बाघमारा, बलवा समेत कई क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां

Ranchi : मधुपुर उपचुनाव में मतदान को लेकर केवल चार दिन शेष बचे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री पूरे क्षेत्र का दौरा और रैलियां कर रहे हैं. वे जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों व भविष्य की योजनाओं पर भी लोगों को जानकारी दे रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बाघमारा, बलवा समेत कई क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की.

अबतक दोनों उपचुनाव में झामुमो की शानदार जीत हुई है

हेमंत ने कहा कि 2019 में हमारी सरकार बनने के बाद राज्य में दो उप चुनाव हुए. बेरमो में महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार जयमंगल और दुमका से बसंत सोरेन ने शानदार जीत दर्ज की. अब मधुपुर को जीतकर हम जीत की हैट्रिक लगाते हुए दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी जी को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे. उन्होंने कहा कि मधुपुर सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा का था और आगे भी रहेगा. यहां की जनता भाजपा को करारी शिकस्त देने को तैयार है. बस मतदान का अब इंतजार है.

हेमंत सोरेन ने कहा कि हाजी हुसैन अंसारी अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके अधूरे कार्यों को हमने पूरा करने का ठाना है. इसलिए उनके ऊर्जावान पुत्र को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है. जनता को याद दिलाते हुए हेमंत ने कहा कि उन्हें प्रत्याशी बनाने के पहले मंत्री बनाया है, ताकि उनकी नजरों से हम इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सके. अब आपको यह तय करना है कि आप मंत्री को जिताएंगे या किसी को सिर्फ विधायक बनाने के लिए मतदान करेंगे.

बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

बीजेपी पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां उसके प्रत्याशी से लेकर कार्यकर्ता तक दल-बदलू हैं. चुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए इस पार्टी ने यूपी और बिहार से पैसे के बल पर लोगों को मधुपुर लेकर आई है. हेमंत ने बताया कि वे यहां सिर्फ पिकनिक मनाने आए हैं. यहां की जनता तो हफीजुल हसन के पक्ष में मतदान करने का फैसला पहले ही कर चुकी है. इस उपचुनाव में भी बीजेपी के दल बदलू उम्मीदवार को करारी हार झेलनी होगी.

उन्होंने कहा कि इस समय सरहुल, रामनवमी और रमजान जैसे पर्व की खुशियों को लोग आपस में बांटने की तैयारी में पूरी तरह जुट चुके हैं. इसी तरह मधुपुर में भी हो रहे उपचुनाव को लेकर लोकतंत्र का महापर्व भी पूरे उल्लास के साथ हम मनाएं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में पर्व त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की परंपरा चली आ रही है. हमें इसे और मजबूत करना है, ताकि पूरी दुनिया इसका लोहा मान सके.