मध्य प्रदेश : मुरैना में फाइटर जेट सुखोई 30 और मिराज 2000 क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Bhopal : मध्य प्रदेश के मुरैना में आज शनिवार सुबह एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आयी है. सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल वहां पहुंचा और कार्रवाई में जुट गया. रक्षा सूत्रों के अनुसार दोनों विमानों सुखोई-30 और मिराज 2000 ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. जानकारी के अनुसार वायु सेना ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिये हैं.

जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए

ग्वालियर में  वायु सेना की अभ्यास चल रहा था. घटना के संबंध में मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी ने जानकारी दी कि जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए, लेकिन दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आये..

राजस्थान के भरतपुर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

खबर है कि इस घटना से कुछ ही देर पहले यूपी के आगरा से एक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. वह राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्छैन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लोग खुशकिस्मत रहे कि रिहाइशी इलाके में ये हेलीकॉप्टर क्रैश नहीं हुआ. DC आलोक रंजन ने कहा कि भरतपुर में एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. [wpse_comments_template]