हादसा : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव चौतरफा घिरे, विपक्षी नेताओं ने इस्तीफा मांगा)
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक में शामिल होने की चर्चा
बता दें कि कई नेताओं ने 12 जून को पटना में आयोजित बैठक में शामिल होने को लेकर अपनी सहमति जता दी है. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, संजय राउत और शरद पवार भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी) की भी आने की संभावना भी जतायी जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस नेता जयराम रमेश, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस बैठक में शिरकत करेंगे. इसे भी पढ़ें : BJP">https://lagatar.in/bjp-postponed-all-its-programs-to-be-held-across-the-country-today-jp-nadda-expressed-grief-over-odisha-accident/">BJPने आज देशभर में होने वाले अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया, जेपी नड्डा ने ओडिशा हादसे पर दुख जताया
नीतीश कुमार अबतक कई नेताओं से कर चुके हैं मुलाकात
गौरतलब है कि विपक्षी को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार ने कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व सांसद राहुल गांधी से दिल्ली जाकर मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनपीसी अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता मौलाना बदरुद्दीन अजमल समेत सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई माले के नेताओं से मिल चुके हैं. इसे भी पढ़ें : ओडिशा">https://lagatar.in/odisha-rail-accident-railway-minister-inspected-the-spot-the-death-toll-increased-to-280/">ओडिशारेल हादसा : रेल मंत्री ने घटनास्थल का जायजा लिया, मृतकों की संख्या बढ़कर 280, 900 घायल, 12 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी [wpse_comments_template]