महाकुंभ 2025: संगम में डुबकी लगायेंगे बॉलीवुड के स्टार्स और सिंगर

Lagatardesk : 12 साल बाद प्रयागराज में महांकुभ का मेला लगने जा रहा है. जिसे शुरू होने में 4 दिन बाकी है. जो 13 जनवरी से 26 तक लगेगा. यहां देश विदेश के पर्यटक के साथ साथ बॉलीवुड स्टार्स भी घूमने और इस भव्य  संगम में  डुबकी लगाने आयेंगे .तो वहीं महाकुंभ के लिए अमिताभ बच्चन को न्योता भेजा गया है.  अमिताभ बच्चन प्रयागराज (इलाहाबाद) के रहने वाले हैं.

कुंभ मेले में बॉलीवुड स्टार्स

बता दें, की  बॉलीवुड स्टार्स भी महाकुंभ के मेले में शिरकत करेगें. अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता नंदन. इनके अलावा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विवेक ओबेरॉय आशुतोष राणा और राजपाल यादव समेत कई स्टार्स यहां पहुंच सकते हैं. दो हफ्ते चलने वाले इस भव्य मेले में ये स्टार्स किस दिन पहुंचेंगे इसका खुलासा नहीं हुआ है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-2-15.jpg">

class="size-full wp-image-998738 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-2-15.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> तो वहीं  इस महांकुभ में संगीतकार आने वाले है. जिसमें शंकर महादेवन, कैलाश खेर, मालिनी अवस्थी, सोनू निमग, मैथिली ठाकुर, कविता पौडवाल, श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल जैसे गायक मेले में अपने सुर लगाते दिखेंगे. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

महाकुंभ के बारे में

बता दें, हर 12 साल में देश के चार शहर प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में यह मेला लगता है. वहीं, प्रयागराज में महाकुंभ के मेला लगता है, जो कि सबसे बड़ा मेला है.