महाकुंभ : डीजीपी ने कहा, मौनी अमावस्या के हादसे से लिया सबक, बिल्ड बैक बेटर तकनीक अपनाई

Prayagraj : आज बुधवार को माघ पूर्णिमा पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मौनी अमास्या के स्नान पर महाकुंभ में मची भगदड़ से हमने सबक लेते हुए नयी तकनीक लागू की. बता दें कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ में प्रमुख स्नान कार्यक्रम से पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस अवसर के लिए की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. खबर है कि सुबह से CM लखनऊ कार्यालय से संगम नोज की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करने में लग गये. संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी गयी.

हमने खुद को बेहतर बनाने के लिए लोगों से बातचीत की

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि यह महाकुंभ 2025 का 5वां स्नान है. आगे महाशिवरात्रि का स्नान होगा. मौनी अमावस्या पर हुए हादसे से हमने सबक लिया और नयी तकनीक लागू की. कहा कि बिल्ड बैक बेटर की एक मैनेजमेंट तकनीक है. हमने खुद को बेहतर बनाने के लिए लोगों से बातचीत की और नयी तकनीकों को लागू किया.

जगदंबिका पाल ने डुबकी लगाई, खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने संगम में डुबकी लगाई, कहा कि आज माघी पूर्णिमा है और संगम में पवित्र स्नान के लिए दुनिया भर से करोड़ों लोग आये हैं. यहां की खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इसे यहां आकर ही अनुभव किया जा सकता है. मां गंगा के सामने यहां सभी समान हैं. संगम में एक लघु भारत दिखाई दे रहा है. सांसद जगदंबिका पाल बोले. संगम में लघु भारत दिखाई दे रहा है. महाकुंभ प्रयागराज में देश ही नहीं बल्कि दुनिया से भी श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. महाकुंभ प्रयागराज में आये हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि लोग यहां पर भीड़ होने की बात कह रहे हैं, लेकिन संगम में बहुत ज्यादा भीड़ नहीं है. प्रशासन ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. दिल्ली से आये एक युवा ने कहा कि मैं आज माघपूर्णिमा के मौके पर स्नान करने किए दिल्ली से आया हूं. यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है.

माघपूर्णिमा पर स्नान… श्रद्धालु बोली-बहुत भाग्यमान, आज जीवन सफल हो गया

महाकुंभ में फ्रांस से विदेशी पर्यटक भी स्नान करने के लिए पहुंचे. एक पर्यटक ने कहा कि यह एक अद्भुत स्थान है और हम बाबाओं को देखने के लिए उनका इंतजार कर रहे हैं. वहीं एक भारतीय महिला श्रद्धालु ने कहा कि मैं बहुत भाग्यमानी हूं, आज मेरा जीवन सफल हो गया.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3