महाकुंभ हादसा : विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा, राहुल गांधी ने VIP कल्चर को दोषी ठहराया, अखिलेश ने सेना बुलाने की मांग की

 विश्वस्तरीय व्यवस्था करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है,  NewDelhi / Lucknow : महाकुंभ हादसे को लेकर विपक्षी दलों ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, संजय राउत सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने प्रयागराज महाकुंभ में VIP कल्चर को तरजीह देने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है. अभी कई और महास्नान बाकी हैं. कहा कि आज जैसी दुखद घटना आगे न हो, इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए, इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है. राहुल गांधी ने VIP कल्चर पर लगाम लगाने की बात कही. कहा कि सरकार को आम श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध किया कि वे पीड़ित परिवारों की मदद में जुट जायें. जान लें कि मौनी अमावस्या स्नान से पहले संगम पर भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गयी है.कई श्रद्धालु घायल हो गये हैं. उनका इलाज अस्पताल में हो रहा है.

अखिलेश ने महाकुंभ प्रबंधन के लिए सेना बुलाने की मांग की है. योगी सरकार पर तंज कसा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ प्रबंधन के लिए सेना बुलाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, जो लोग विश्वस्तरीय व्यवस्था का दावा कर रहे थे, उन्हें हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना पद छोड़ देना चाहिए. अखिलेश यादव ने एक्स पर जारी किये गये पोस्ट में कहा है, महाकुंभ में आये संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना के हवाले कर देना चाहिए. विश्वस्तरीय व्यवस्था करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में हताहत हुए लोगों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए.

हज़ारों करोड़  खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय : मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, महाकुंभ के दौरान, तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ से कई लोगों की जान गयी है और अनेक लोगों के घायल होने का समाचार बेहद हृदयविदारक है. श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं और घायलों की शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं. कहा कि आधी अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, प्रबंधन से ज़्यादा स्व प्रचार पर ध्यान देना और बदइंतज़ामी इसके के लिए ज़िम्मेदार है. हज़ारों करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय है. अभी कई महत्वपूर्ण शाही स्नान बचे हैं, तो केंद्र और राज्य सरकारों को अब चेत जाना चाहिए, और व्यवस्था को सुधारना चाहिए ताकि आगे ऐसी अप्रिय घटनाएं न हों.

ममता बनर्जी ने कहा, महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ को लेकर  दुख हुआ

ममता बनर्जी ने कहा, मुझे महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है, जिसमें कम से कम 15 निर्दोष लोगों की जान चली गयी है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त तीर्थयात्रियों के परिवारों के साथ हैं. हमारे गंगासागर मेले से मेरी सीख यह है कि लोगों की विशाल सभा में तीर्थयात्रियों के जीवन से संबंधित मामलों में योजना और देखभाल अधिकतम होनी चाहिए. Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3