महाकुंभ : डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ के करीब, बोले योगी, यूपी की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ का इजाफा

Lucknow/Prayagraj : महाकुंभ में आज शुक्रवार को फिर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी. दोपहर 12 बजे तक 53.95 लाख लोगों ने डुबकी लगाई, नैनी ब्रिज पर भी सुबह 1.5 किमी लंबा जाम लग गया. संगम क्षेत्र में भीड़ बढ़ने से कई बैरियर पर लोगों को रोक दिये जाने की सूचना मिलीय पुलिस लगातार अनाउंस करती रही कि श्रद्धालु संगम क्षेत्र खाली होने का इंतजार करें. कल शनिवार और फिर को भीड़ बढ़ेगी. आज महाकुंभ का 33वां दिन है. 13 जनवरी से अब तक 49.14 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. प्रशासन का अनुमान है कि आज 50 करोड़ का आंकड़ा पर हो जायेगा

राजनाथ सिंह और  गडकरी ने लखनऊ में 114 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

आज शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने लखनऊ में 114 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे. योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन के बाद कहा कि हमें हर छह साल में कुंभ और हर 12 साल में महाकुंभ आयोजित करने का मौका मिलता है. कहा कि हम जो भी गतिविधियां करते हैं, उससे हमारे पर्यटन को बढ़ावा मिलता है योगी ने कहा, इस महाकुंभ की वजह से यूपी की अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ रुपये का राजस्व जुडेंगा.

सीएम योगी महाकुंभ की आलोचना करने वालों पर बरसे

सीएम योगी ने महाकुंभ की आलोचना करने वालों पर बरसते हुए कहा, जो लोग इस पर उंगली उठाते हैं और पूछते हैं कि 5000-6000 करोड़ रुपये क्यों खर्च किये? योगी ने कहा कि यह राशि कुंभ के अलावा प्रयागराज शहर के जीर्णोद्धार पर खर्च की गयी है. कुंभ के आयोजन में कुल 1500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. बदले में अगर हमारी अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ रुपये का लाभ मिलता हो तो यह राशि सही अर्थों में ही खर्च की गयी है. सीएम योगी ने कहा कि जब 50-55 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में जुड़ेंगे तो इससे हमारी अर्थव्यवस्था को कितना फायदा होगा

नितिन गडकरी ने योगी आदित्यनाथ की बात पर लगाई मुहर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि महाकुंभ ने अकेले प्रयागराज ने 3 लाख करोड़ रुपये की जीडीपी वृद्धि में मदद की. कहा कि पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जहां 49 प्रतिशत पूंजी निवेश रोजगार पैदा करने में खर्च किया जाता है. टैक्सी चालकों, रिक्शा चालकों और अन्य लोगों के लिए रोजगार के कई अवसर इस क्षेत्र में पैदा हुए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं लखनऊ के लोगों को बताना चाहता हूँ कि इस शहर में जो भी विकास आप देख रहे हैं, वह पूरी तरह से हमारे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के योगदान के कारण है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3