कोरोना से संघर्ष पर सरकार का बड़ा फैसला, आईएएस अफसरों को जिलावार नोडल पदाधिकारी बनाया

Ranchi : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने लिया है बड़ा फैसला. इसके तहत राज्य के राज्य के आईएएस अधिकारियों को जिलावार नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. ये अधिकारी राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने स्थानीय स्तर पर पाबंदी लगाने, बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की सुरक्षा और राज्य सरकार द्वारा जारी प्रतिबंधों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे. अधिकारियों को टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन, कोविड-19 क्रिएट बिहेवियर जैसे निर्देश दिए गए हैं.

सभी अधिकारी काम की हर रोज करेंगे समीक्षा

सभी नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार और स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे. साथ ही इसकी नियमित समीक्षा करेंगे. सभी नोडल पदाधिकारी गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश और आपदा प्रबंधन विभाग जिन बिंदुओं पर राज प्रकार के हस्तक्षेप की आवश्यकता होगी, उसकी जानकारी देंगे.

किनको कहां का नोडल पदाधिकारी बनाया गया

  1. योजना सह वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह        धनबाद और देवघर
  2. वाणिज्य कर विभाग के प्रधान सचिव वंदना डाडेल                कोडरमा और रामगढ़
  3. खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले
  4. विभाग की सचिव हिमानी पांडे                               पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां
  5. ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक             लातेहार एवं लोहरदगा
  6. योजना समिति विभाग के सचिव राहुल शर्मा              पश्चिम सिंहभूम एवं खूंटी
  7. नगर विकास एवं आवास विभाग सचिव विनय कुमार चौबे         रांची
  8. उद्योग सचिव पूजा सिंघल                            हजारीबाग एवं चतरा
  9. सचिव सुनील कुमार                                 बोकारो एवं गिरिडीह