6 लाख वोटों से मनीष जायसवाल को जिताएं : समरी लाल

Ramgarh: भारतीय जनता पार्टी के रामगढ़ विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारियों, जिला स्तर के कार्यकर्त्याओं की संगठनात्मक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता और संचालन रणजीत पाण्डे ने किया. मुख्य अतिथि के रुप में कांके विधायक समरीलाल ऊपस्थित थे. विधायक समरीलाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग लोकसभा से 6 लाख मतों से मनीष जायसवाल को जीत दिलाएं. उन्होंने जीत का मंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया. कहा कि रामलीला मैदान मे गठबंधन के नेता एक साथ इकट्ठे हुए. समरी लाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने देश को लूटा है. जब कानून ने शिकंजा कसा तो सारे चोर लुटेरे इकट्ठा होकर बिलबिला रहे हैं. इसे भी पढ़ें-कांग्रेस">https://lagatar.in/will-give-full-support-if-congress-makes-saryu-a-candidate-supriyo/">कांग्रेस

सरयू को प्रत्याशी बनाए तो करेंगे पूरा समर्थन- सुप्रियो

घबराकर एकजुट हो रहा विपक्ष : समरी लाल

मौके पर रामगढ़ विधानसभा के चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, विजय जायसवाल, रंजन फौजी, आनन्द बेदिया, उमेश साव, डॉ. संजय सिंह, स्नेहलता चौधरी, सरदार अनमोल सिंह, राजीव जायसवाल, दिलीप सिंह, रमेश वर्मा,भीम सेन चौहान, राजीव रंजन प्रवीण सोनू, धीरज साहू, ब्रजेश पाठक,शिव महतो दिवाकर सिंह, कुनाल वसूध तिवारी, सैयद, वरुण सिंह, विजय ओझा, शिव कुमार गुप्ता, किरमानी, रमेश वर्मा, 13 मण्डलों के अध्यक्ष मनोज गिरी, सूर्यवांस श्रीवस्तव, गणेश प्रसाद स्वर्णकार,नरेश साव, बबलू साव अशोक कुमार, संजय साह मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-ganja-smuggler-arrested-police-launched-raid-operation/">रामगढ़

: गांजा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान
[wpse_comments_template]