Ranchi : झारखंड के श्रम, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव ने सोमवार को नव चयनित प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. रांची के नेपाल हाउस स्थित मंत्री के कार्यालय कक्ष में 12 नव चयनित प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. मंत्री ने सभी नव चयनित प्रशिक्षण अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कहा कि आप सभी पर युवाओं का बेहतर भविष्य गढ़ने का जिम्मा है. युवाओं को अच्छी शिक्षा व प्रशिक्षण देकर कौशल विकास की दिशा में दक्ष बनाएं, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि सभी ईमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. यह भी पढ़ें : बीआईटी">https://lagatar.in/dc-held-an-important-meeting-regarding-the-land-and-security-of-bit-mesra/">बीआईटी
मेसरा की जमीन और सुरक्षा को लेकर डीसी ने की अहम बैठक