"> मेकर्स ने यह भी अपील की है कि इस दुखद घटना को लेकर झूठी अफवाहें न फैलाई जाएं और गलत जानकारी से बचा जाए. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक खबरें न केवल गैर-जिम्मेदाराना हैं, बल्कि इससे मृतक के परिवार की भावनाओं को भी ठेस पहुँच सकती है. 6 मई को डूबने से हुई थी मौत : 6 मई को कर्नाटक के कोल्लूर के पास एक नदी में तैरते समय एक जूनियर आर्टिस्ट की डूबने से मौत हो गई.यह दावा किया गया था कि मृतक कपिल की मौत कंतारा फिल्म के सेट पर शूटिंग ब्रेक के दौरान हुई थी. इस घटना को लेकर फिल्म के मेकर्स पर सवाल उठाए गए थे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की जा रही थी. अब कंतारा के मेकर्स ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस मामले में अपनी सफाई दी है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि कपिल की मौत फिल्म की शूटिंग के दौरान नहीं हुई थी, बल्कि यह एक व्यक्तिगत समय में हुई दुर्घटना थी.We extend our heartfelt condolences to the family of M.F. Kapil, may they find strength and peace in this difficult time. ಎಂ.ಎಫ್. ಕಪಿಲ್ ಅವರ ಅಗಲಿಕೆಯಿಂದ ನಮಗೆ ತೀವ್ರ ದುಃಖವಾಗಿದೆ. ಅವರ ಕುಟುಂಬಕ್ಕೆ ನಮ್ಮ ಸಂತಾಪಗಳು…🙏🏼 pic.twitter.com/mG6JPLVC6m
">https://t.co/mG6JPLVC6m">pic.twitter.com/mG6JPLVC6m
— Hombale Films (@hombalefilms) May">https://twitter.com/hombalefilms/status/1920463162005913738?ref_src=twsrc%5Etfw">May
8, 2025
जूनियर आर्टिस्ट की मौत के मामले में कांतारा के मेकर्स ने जारी किया बयान
Lagatar desk : जूनियर आर्टिस्ट की मौत के मामले में कांतारा के मेकर्स सवालों के घेरे में थे. हाल ही में मेकर्स ने एक्स पर इस पूरे मामले में आधिकारिक बयान जारी किया है. मेकर्स ने खारिज की अफवाहें : बयान में निर्माताओं ने स्पष्ट किया है कि जूनियर आर्टिस्ट कपिल की मृत्यु फिल्म के सेट पर नहीं, बल्कि किसी निजी कार्य से बाहर जाने के दौरान हुई थी.