खबरों के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी घोषणाओं पर चर्चा के क्रम में कर्नाटक और महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी कि वे अपने वादों की बजट के अनुसार घोषणा करें. कहा कि बिना योजना के अधिक वादे करने से राज्य की वित्तीय स्थिति गड़बड़ा सकती है. सरकार का नुकसान हो सकता है.#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/PnmwPUfwnY">pic.twitter.com/PnmwPUfwnY
| Delhi: BJP leader Ravi Shankar Prasad says, "For the first time Congress has accepted that they have misled the public...Will Congress National President Mallikarjun Kharge apologise for what is happening in Karnataka, Himachal Pradesh?... The INDI alliance will do the… pic.twitter.com/PnmwPUfwnY
— ANI (@ANI) November">https://twitter.com/ANI/status/1852261654609957059?ref_src=twsrc%5Etfw">November
1, 2024
मल्लिकार्जुन खड़गे ने freebies पर अपनी ही कर्नाटक सरकार को घेरा, वित्तीय संकट पर भड़के
Bengaluru : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी ही पार्टी की कर्नाटक सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. बता दें कि कर्नाटक सरकार वर्तमान में वित्तीय संकट का सामना कर रही है. इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कड़े शब्दों में पार्टी नेताओं और सरकार को चेतावनी दी है. खड़गे ने कहा कि पार्टी(कांग्रेस) को उतनी ही गारंटी(freebies) देनी चाहिए, जितनी वह पूरी कर सके. कहा कि अगर बिना सोच-विचार के वादे किये गये तो राज्य दिवालियापन के कगार पर पहुंच जा सकता है.