स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा हम सभी की जिम्मेदारीः डीसी लातेहार

Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के सफल संचालन और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर समाहरणालय में बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है. किसी भी स्थिति में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए. औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा परीक्षा के लिये प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएं. उपायुक्त द्वारा केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने व उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों में ससमय प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. एसपी कुमार गौरव ने माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्त्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने का निदेश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

प्रथम पाली में माध्यमिक व द्वितीय पाली में होगी इंटरमीडिएट परीक्षा

माध्यमिक परीक्षा-2025 की परीक्षा 9.45 बजे पूर्वाहन से 1.00 बजे अपराह्न तक होगी और इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य)-2025 की परीक्षा 2.00 बजे अपरा्हन से 5.15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी. ज्ञातव्य हो कि माध्यमिक परीक्षा-2025 11.02.2025 से 03.03.2025 तक आयोजित होगी. वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) -2025 11.02.2025 से 03.03.2025 तक आयोजित होगी.

माध्यमिक में 11157 व इंटरमीडिएट में 7350  परीक्षार्थी

इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा-2025 के लिए लातेहार जिला में कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें कुल 11157 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए लातेहार जिला में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें कुल 7350 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें – अमेरिकी">https://lagatar.in/us-army-plane-landed-at-amritsar-airport-carrying-104-indians-who-had-gone-there-via-donkey-route/">अमेरिकी

सेना का विमान डंकी रूट से वहां गये 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3