ममता मुर्शिदाबाद पहुंची, बीएसएफ-भाजपा पर हिंसा भड़काने का आरोप

Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद आज सोमवार को वहां पर पहुंची. ममता ने हिंसा के लिए भाजपा और बीएसएफ को जिम्मेदार करार दिया. कहा कि हिंसा की योजना पहले से ही बना ली गयी थी. ममता बनर्जी ने दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में केंद्र सरकार पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया. कहा कि बीएसएफ की कार्रवाई से हिंसा बढी. भाजपा पर पीड़ितों को उनसे(ममता) मिलने से रोकने के लिए उन्हें जबरन दूसरे स्थानों पर भेजने का आरोप लगाया. साथ ही मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस की रिपोर्ट की जानकारी होने से इनकार किया. ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में एनएचआरसी की त्वरित प्रतिक्रिया पर सवाल उठाया. कहा कि मणिपुर और उत्तर प्रदेश पर एनएचआरसी का ध्यान नहीं है. पूर्व नियोजित साजिश करार देते हुए ममता ने बीएसएफ पर आरोप लगाया. दावा किया कि अगर सुरक्षा बलों ने गोली नहीं चलाई होता तो मुर्शिदाबाद में दंगे नहीं भड़कते. ममता बनर्जी ने मैं भाजपा को सलाह दी कि सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की छोड़ वह सीमाओं का ख्याल रखें. ममता बनर्जी ने कहा, मेरे लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी समान हैं नहीं चाहती कि किसी भी धर्म के लोगों के खिलाफ हिंसा हो. कहा कि ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल हिंसा भड़काने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगा. ममता बनर्जी ने कहा, आप हमारे लोगों को क्यों पीट रहे हैं? मुझे जानकारी है कि ओडिशा, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में बंगाली बोलने वाले लोगों पर हमला किया जा रहा है. आप बंगाली बोलने के कारण हमारे प्रवासी श्रमिकों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे.  यही आपमें और मुझमें अंतर है.  हमारे राज्य में 1.5 करोड़ से अधिक लोग काम कर रहे हैं, जो विभिन्न धर्मों और क्षेत्रों से आते हैं.हम नहीं चाहते कि ऐसी घटनाएं हों या कुछ गलतफहमियां पैदा हों. हमने ओडिशा, बिहार और राजस्थान की राज्य सरकारों से संपर्क किया है. दीघा जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बनर्जी ने कहा, वे दीघा के जगन्नाथ मंदिर के कारण परेशान हैं और मुझ पर नीम की लकड़ी चुराने का आरोप लगा रहे हैं. दीघा जगन्नाथ मंदिर में मूर्तियां संगमरमर से बनी हैं. मुझे पता चला है कि उन्होंने दैतापति (सेवक) से पूछा कि उन्हें लकड़ी कहां से मिली. उन्होंने एक अधिसूचना भी जारी की थी जिसमें लोगों से दीघा के जगन्नाथ मंदिर में न जाने को कहा गया था. महत्वपूर्ण बात यह है कि हिंसा में जो महिलाएं अपने पतियों को खो चुकी है. उन्होंने राज्यपाल से सुरक्षा मांगी है. सूत्रों की मानें तो पश्चिम बंगाल में हालात बिगड़ने पर केंद्र अनुच्छेद 356 लागू करने को तैयार है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद दंगों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है. , जिसमें बंगाल में बढ़ते कट्टरपंथ और उग्रवाद की ओर इशारा किया गया है. इसे भी पढ़ें : IT">https://lagatar.in/it-ministry-called-a-meeting-on-7th-regarding-increasing-obscenity-on-ott-apps/">IT

मंत्रालय ने ओटीटी ऐप्स पर बढ़ती अश्लीलता को लेकर 7 को बैठक बुलाई