Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 2024 में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव में हार जायेगी. ममता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में TMC की जीत का जिक्र करते हुए दावा किया कि भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी तरह हारेगी. उन्होंने कोलकाता के फूलबगान में आयोजित रैली में कहा कि मैं 2024 के चुनावों में भाजपा को देश भर में हारते हुए देखना चाहती हूं. यह फिर से खेला होबे होगा. जान लें कि बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर अपना विस्तार करने की कोशिश कर रही है. गोवा के अलावा, पार्टी त्रिपुरा पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है.
इसे भी पढें : राष्ट्रीय">https://lagatar.in/pm-modi-pays-tribute-to-martyrs-at-national-war-memorial-93000-pakistani-soldiers-surrendered/">राष्ट्रीय
युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था आत्मसमर्पण बंगाल सांप्रदायिक सद्भाव का स्थान है
बता दें कि दो दिवसीय गोवा यात्रा से लौटने के बाद ममता बनर्जी का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था. इस क्रम में ममता ने कहा कि राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद उनका एकमात्र उद्देश्य उद्योग लाना और रोजगार पैदा करना है. ममता बनर्जी का कहना था कि विधानसभा चुनावों के दौरान, हमने राज्य में भाजपा द्वारा चलाये गये अभियान को देखा है. हर कोई इससे डरता था. लेकिन राज्य के लोगों ने उन्हें हरा दिया. कहा कि बंगाल सांप्रदायिक सद्भाव का स्थान है. बंगाल जो आज सोचता है, भारत वो कल सोचता है. हम 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को हरा देंगे. यह उसी तरह का होगा जैसा हमने विधानसभा चुनावों किया है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख 19 दिसंबर को होने वाले कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार कर रही थीं.
इसे भी पढें : लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-ruckus-over-ajay-mishra-minister-of-state-for-home-rahul-gandhi-on-the-front-foot-said-he-is-a-criminal-remove-it-immediately/">लोकसभा
: गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को लेकर बवाल, राहुल गांधी फ्रंटफुट पर, कहा, वे क्रिमिनल हैं, अविलंब हटायें भाजपा ने सीएम बनर्जी का दावा खारिज किया
गोवा और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव क्रमशः 2022 और 2023 में होने वाले हैं. हालांकि, भाजपा ने अगले आम चुनावों के बारे में बनर्जी के दावों को खारिज कर दिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि उन्होंने 2014 और 2019 में भी ऐसी ही बातें कही थीं और हम सभी ने परिणाम देख लिया. जान लें कि तृणमूल कांग्रेस ने इस साल की शुरुआत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी. TMC ने 294 में से 213 सीटों पर जीत हासिल करते हुए बंगाल में पैर जमाने की भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. जान लें कि भाजपा ने 77 सीटें और 38.1 प्रतिशत वोट शेयर जीतकर बंगाल विधानसभा चुनाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखलाया था. हालांकि यह 2019 के लोकसभा प्रदर्शन की तुलना में बेहतर नहीं था, जब भाजपा ने 40 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 121 सीटें जीती थीं. लेकिन बाद में अक्टूबर में हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने तीनों सीटों-भवानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज पर जीत हासिल कर भाजपा को फिर पटखनी दी. [wpse_comments_template]