3 IPS अफसरों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से भड़कीं ममता, लगातार ट्वीट कर निकाली केंद्र सरकार पर भड़ास

Kolkata: पश्चिम बंगाल कैडर के तीन आईपीएस अधिकारियों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर ममता बनर्जी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि राज्य की आपत्ति के बावजूद पश्चिम बंगाल के 3 सेवारत IPS अधिकारियों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का केंद्र सरकार का आदेश, IPS कैडर नियम 1954 के आपातकालीन प्रावधान का घोर दुरुपयोग है. यह अधिनियम राज्य के अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण करने वाला है. ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि यह कदम, राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार का अतिक्रमण है और प. बंगाल में कार्यरत अधिकारियों के मनोबल को तोड़नेवाला है. खासतौर पर उस परिस्थिति में जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, उसके पहले यह कदम उठाना संघीय ढांचे के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है. ममता ने केंद्र सरकार के इस निर्णय को असंवैधानिक और पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया है. इसे भी पढ़ें- ममता">https://lagatar.in/mamta-governments-gift-land-tax-waived-till-june-next-year/7265/">ममता

सरकार की सौगातःअगले साल जून तक ‘भूमि कर’ किया माफ ममता ने कहा कि केंद्र द्वारा राज्य की मशीनरी को प्रतिनिधि के माध्यम से नियंत्रित करने का यह प्रयास हमें  मंजूर नहीं है. हम इस प्रयास को अनुमति नहीं देंगे! उन्होंने लिखा पश्चिम बंगाल विस्तारवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों के सामने समर्पण नहीं करेगा.